Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड के एक सफल युवक की कहानी

उत्तराखंड के एक सफल युवक की कहानी

  • अमेरिकी कंपनी से नौकरी छोड़ कर रहे फूलों की खेती
  • हर माह कमा रहे हैं 40 से 50 हजार रुपये
  • बेरोजगार युवाओं के लिए पेश की नजीर

देहरादून। जब मन में जुनून और लगन हो तो कामयाबी मिलना स्वाभाविक है। आज हम अपने पाठकों को बता रहे हैं, एक ऐसे युवक की सफल कहानी, जिन्होंने फूलों की खेती कर अन्य युवाओं के लिए नजीर पेश की है। यह सफल कहानी है। गंगोलीहाट के ललित उप्रेती की। वह अमेरिका में एक कंपनी डीआई सेंट्रल लिमिटेड की एरिया मैनेजर थे। गांव से सात समुदर दूर होने के कारण गांव की यादें, वो खेत खलियान मन को कचैटती थी। ललित नौकरी छोड़कर गांव आ गए।

अपने गांव कुंजनपुर में फूल, मशरूम की खेती और डेरी का कारोबार करने लग गए। आज वह अच्छी आमदानी कर रहे हैं। बकौल ललित अमेरिकी कंपनी डीआई सेंट्रल लिमिटेड में नौकरी करते हुए 12 देशों में काम किया। लेकिन, मन नहीं रमने के कारण घर वापस आ गए। अब वह फूलों की खेती कर प्रत्येक माह 40 से 50 रूपये कमा रहे हैं। अपने खेतों में ग्लेडियस के अलावा हजारी फूलों की खेती कर रहे हैं। ललित उप्रेती आगे अपने गांव कुंजनपुर में किसानों का एक ग्रुप बनाकर लिलियम और ग्लेडियस फूलों की बड़े पैमाने पर खेती कर रहे हैं। गांव के अन्य किसान भी फूलों की खेती कर अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply