Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / अंतरराष्ट्रीय / तालिबान ने अमेरिकी नागरिक को उड़ते हेलीकॉप्टर से लटकाया

तालिबान ने अमेरिकी नागरिक को उड़ते हेलीकॉप्टर से लटकाया

अफगानिस्तान के कंधार में तालिबानियों ने हैवानियत हदें पार कर दी और अमेरिकी ट्रांसलेटर को उड़ते हेलीकॉप्टर से लटका दिया. जिस हेलीकॉप्टर से व्यक्ति को लटकाया गया, यह UH-60 ब्लैक हॉक चॉपर था. इस चॉपर को अमेरिका ने अफगानिस्तान की सेना को दिया था|

“कथित तौर पर एक तालिबान ने कंधार में #अफगानिस्तान वायु सेना UH-60 ब्लैकहॉक पर कब्जा कर लिया। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज में रक्षा और सैन्य विश्लेषण के एक शोध सहयोगी जोसेफ डेम्पसी ने बुधवार को ट्विटर पर कहा, यह नोट करना महत्वपूर्ण है कि यह केवल टैक्सीिंग को उड़ान नहीं दिखाता है।

https://twitter.com/ZeeNews/status/1432584852612599811?s=20

https://twitter.com/Resilient_Vet/status/1432399047374086150?s=20

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने अमेरिकी सैनिकों के निकल जाने को अफगानिस्तान की आजादी से जोड़ा और कहा कि आज देश पूरी तरह से आजाद हो गया, लेकिन इसी के बाद जब काबुल एयरपोर्ट तालिबान का पूरी तरह से कब्जा हो गया तो तालिबानी आतंकियों ने डरावना जश्न मनाया. आतंकियों ने हवा में लगातार  फायरिंग की और आसमान में कई रॉकेट दागे. तालिबान की इस फायरिंग से काबुल के स्थानीय लोग डर गए. तालिबान ने उन्हें कहा  कि ये कोई हमला नहीं है, बल्कि अमेरिका के जाने के बाद जश्न में फायरिंग की जा रही है.

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply