अफगानिस्तान के कंधार में तालिबानियों ने हैवानियत हदें पार कर दी और अमेरिकी ट्रांसलेटर को उड़ते हेलीकॉप्टर से लटका दिया. जिस हेलीकॉप्टर से व्यक्ति को लटकाया गया, यह UH-60 ब्लैक हॉक चॉपर था. इस चॉपर को अमेरिका ने अफगानिस्तान की सेना को दिया था|
“कथित तौर पर एक तालिबान ने कंधार में #अफगानिस्तान वायु सेना UH-60 ब्लैकहॉक पर कब्जा कर लिया। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज में रक्षा और सैन्य विश्लेषण के एक शोध सहयोगी जोसेफ डेम्पसी ने बुधवार को ट्विटर पर कहा, यह नोट करना महत्वपूर्ण है कि यह केवल टैक्सीिंग को उड़ान नहीं दिखाता है।
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबानियों की हैवानियत की तस्वीर #Afghanistan #Taliban https://t.co/PSRsMb7PCr
— Zee News (@ZeeNews) August 31, 2021
It’s an absolute shitfest to see the Taliban now actually flying US BlackHawk helicopters, hanging people by the throat from them!!
The American President will never be forgiven for this!! pic.twitter.com/mRzi54C5ew
— 𝐓𝐫𝐞𝐯𝐨𝐫 𝐂𝐨𝐮𝐥𝐭 𝐌𝐂 🇬🇧 (@Resilient_Vet) August 30, 2021
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने अमेरिकी सैनिकों के निकल जाने को अफगानिस्तान की आजादी से जोड़ा और कहा कि आज देश पूरी तरह से आजाद हो गया, लेकिन इसी के बाद जब काबुल एयरपोर्ट तालिबान का पूरी तरह से कब्जा हो गया तो तालिबानी आतंकियों ने डरावना जश्न मनाया. आतंकियों ने हवा में लगातार फायरिंग की और आसमान में कई रॉकेट दागे. तालिबान की इस फायरिंग से काबुल के स्थानीय लोग डर गए. तालिबान ने उन्हें कहा कि ये कोई हमला नहीं है, बल्कि अमेरिका के जाने के बाद जश्न में फायरिंग की जा रही है.