Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / थराली में शौचालय सफाई के दौरान निकली गैस से एक की मौत, दो बेहोश
प्रतिकात्मिक फोटो

थराली में शौचालय सफाई के दौरान निकली गैस से एक की मौत, दो बेहोश

थराली से हरेंद्र बिष्ट।
थराली विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत थाला में शौचालय सफाई के दौरान निकली गैस के कारण एक ग्रामीण की मौत हो गई हैं जबकि दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर बाद थाला गांव निवासी खिलाप सिंह एवं उसके अन्य परिजन अपने शौचालय के गड्डा भर जाने के कारण शौचालय के गड्डे को दूसरे गड्डे में डाल रहे थे कि इसी दौरान भरे गड्ढे से अचानक गैस का रिसाव होने लगा जिस के कारण खिलाप सिंह,उस की पत्नी एवं एक अन्य व्यक्ति बेहोश हो गए। ग्रामीण तीनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाए जहां खिलाप सिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल खिलाप सिंह की पत्नी एवं दूसरे व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया हैं। राजस्व उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने घटना की पुष्टि की है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply