दोस्त की पत्नी को ले भागा युवक
team HNI
February 19, 2021
उत्तराखण्ड, चर्चा में, नैनीताल, राज्य
178 Views
हल्द्वानी। नौकरी की तलाश में एक युवक अपने दोस्त के घर पहुंचा। लेकिन दगा दे गया। दोस्त की बीबी से भी गहन दोस्ती कर बैठा। दोस्ती की पत्नी को ही भगा ले गया और उसके घर से नगदी और जेवर भी ले उड़ा। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
पति को जब घर से पत्नी के गायब होने की भनक लगी तो उसने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। युवक का कहना है कि उसका किच्छा निवासी दोस्त रवि नौकरी की तलाश में मंगलवार को हल्द्वानी आया था। वह उसके घर पर ही रुक गया। वह किसी काम से बाहर गया हुआ था। जब वह घर आया तो उसकी पत्नी और दोस्त दोनों गायब मिले। पीड़ित युवक ने बताया कि पत्नी 6 तोला सोना और एक लाख रुपये की नगदी भी ले गई है। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।
2021-02-19