Friday , March 29 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / गुलदार पकड़ने को पिंजरा लगाने की तैयारी

गुलदार पकड़ने को पिंजरा लगाने की तैयारी

  • वन विभाग और ग्रामीणों ने की बैठक
  • अब तक कई मवेशियों का कर चुका है शिकार

थराली से हरेंद्र बिष्ट।
थराली विकासखंड के अंतर्गत तलवाड़ी एवं गुड़म स्टेट में लगातार गुलदार के बढ़ते आतंक से निजात दिलाने के लिए अब वन विभाग ने कसरत शुरू कर दी हैै। गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की तैयारी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार पिछले कुछ समय से तलवाड़ी स्टेट एवं गुड़म स्टेट में गुलदार के द्वारा आये दिन पालतू कुत्तों को निवाला बनाया जा रहा है। अब तक उसने एक दर्जन से अधिक कुत्तों को अपना निवाला बना लिया है। पिछले दिनों दिनदहाड़े गांव के पास ही एक गाय को घायल कर दिया। गुलदार के लगातार बढ़ते आतंक एवं ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग गांव में पिंजरा लगाने को तैयार हो गया है। शुक्रवार को ग्रामीणों एवं वन विभाग के अधिकारियों के मध्य बैठक हुई। जिसमें तय किया गया कि पहले प्रभावित गांव एवं गुलदार की लोकेशन को एक-दो दिनों तक सर्च किया जाएगा। जिन स्थानों पर गुलदार की गतिविधियां अधिक होगी वही पर पिंजरे लगाए जाएंगे। इस बैठक में वन विभाग के फारिस्टर माखन लाल, कैलाश चंद्र भट्ट,वन वीट अधिकारी रघुवीर लाल टम्टा, संजय कुमार राय गांव की ओर से मनोज कुमार, महिपाल सिंह बिष्ट,भरत बिष्ट, देवेंद्र रावत,खिलाप सिंह रावत,भगवत बिष्ट,जयकृत चिनवान, कुंदन बोरा,पवन रावत,देवी दयाल, मुकेश बिष्ट आदि ने विचार व्यक्त किए।

About team HNI

Check Also

सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, पद नाम और चयन प्रक्रिया बदली, जानिए

Agniveer Bharti 2024 : भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती 2014 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया …

Leave a Reply