Saturday , June 28 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड की नदियों में अठखेलियां करने आएं तो जरा संभलकर

उत्तराखंड की नदियों में अठखेलियां करने आएं तो जरा संभलकर

  • ऋषिकेश में गंगा की धारा में बहे मुंबई के तीन दोस्त

ऋषिकेश। बाहरी राज्यों से अगर गर्मी से राहत पाने को देवभूमि आएं तो नदियों में अठखेलियां करने में जरा सावधानी बरतें। उत्तराखंड में इन दिनों लगातार बारिश होने से नदिया उफान पर हैं। जरा सी चुक आपकी जिंदगी सांसत में पड़ सकती है। मुंबई से तीर्थनगरी ऋषिकेश घूमने आए पांच दोस्तों में तीन को मां गंगा बहा ले गई। बुधवार को गंगा तट पर नहा रहे पांच दोस्त निशा गोस्वामी, करण मिश्रा, मेलरॉय डांटे, अपूर्वा और मुधश्री गंगा तट पर जमकर अठखेलियां कर रहे थे। इस दौरान मेल रॉय, अपूर्वा और मधुश्री गंगा की गहराई को जाने बिना आगे की ओर निकल गए और वे तीनों गंगा की तेज बहाव में लापता हो गए। तपोवन चैकी अंतर्गत पुलिस को सूचना मिलने पर थाना मुनिकीरेती पुलिस, जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने उनके परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। मुंबई से करण मिश्रा (20) पुत्र परेश मिश्रा, निवासी एफ-104, ऑरचिड, सूबूरदिया, न्यू लिंक रोड, कांदिवली वेस्ट मुंबई- 47, निशा गोस्वामी (21) पुत्री उमेश गोस्वामी, निवासी 1406 बिल्डिंग नंबर 2, आकृति अपटाउन, मीरारोड ईस्ट मुंबई, मेलरॉय डांटे (21) पुत्र रोबट डांटे, अपूर्वा केलकर (21) पुत्री हेमंत केलकर, निवासी बोरीवली ईस्ट उद्धवनगर मुंबई 66 और मधुश्री खुरसांगे (21) पुत्री प्रभाकर खुरसांगे, निवासी 703, बुरुनाली बोरीवली, ईस्ट उद्धवनगर मुंबई-66, पांच लोगों की टीम बीते एक अगस्त को तीर्थनगरी घूमने आए थे। तपोवन में वे गंगा व्यू होटल में रुके हुए थे। बुधवार को वे लोग गंगा किनारे नहाने के लिए निकले। इसके लिए वे लोग होटल गंगा व्यू से नदी की तरफ वाले गेट से जंप लगा कर नदी किनारे पहुंचे।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply