Tuesday , April 23 2024
Breaking News
Home / अल्मोड़ा / आफत बारिश से पहाड़ों में जीना हुआ मुहाल

आफत बारिश से पहाड़ों में जीना हुआ मुहाल

धारचूला के तड़कोट गांव में दो मकान ध्वस्त, 6 मकान खतरे की जद में

  • प्रशासन ने पहले ही मकान करवा दिए थे खाली
  • आज इन जिलों में हो सकती है बारिश, आॅरेज अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही आफत की बारिश ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया है। पहाड़ी क्षेत्रों में अधिकतर संपर्क मार्ग अवरुद्ध पड़े हुए हैं। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और अल्मोड़ा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज सुबह राजधानी देहरादून और हरिद्वार और मसूरी में बारिश हुई। रुद्रपुर, बाजपुर, बागेश्वर, यमुनोत्री घाटी में घना कोहरा छाया हुआ है। वीरवार सुबह यमुनोत्री हाईवे ओजरी डबरकोट मंे भूस्खलन होने से बंद हो गया। बदरीनाथ हाईवे चमधार में मलबा आने से बाधित है। एनएच की टीमें मलबा हटाने में जुटी हैं। सीमांत जिले पिथौरागढ़ के विभिन्न हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से लोग परेशान हैं। भारी बारिश के कारण धारचूला विकासखंड के तड़कोट गांव में दो मकान ध्वस्त हो गए हैं। छह अन्य मकानों को खतरा पैदा हो गया है। हालांकि प्रशासन इन घरों को पहले ही खाली करवा चुकी है जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। जिले के 11 सड़कें अब भी बंद पड़ी हैं। दूसीर ओर, भारी बारिश से तवाघाट-नारायण आश्रम, मटियाल बैंड-उपरतोला, कोटा-पंद्रहपाला, बांसबगड़-धामीगांव, मंसूरी-कांडा-होकरा, गिन्नी बैंड-समकोट, आदिचैरा-सिन्नी, कालिका-खुमती, पिथौरागढ़-तवाघाट और चीन सीमा को जोड़ने वाली तवाघाट-घट्टाबगड़, तवाघाट-सोबला सड़कें बंद हैं।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply