Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / अंतरराष्ट्रीय / भारतीय हाॅकी टीम ने 41 साल बाद ओलंपिक में रचा इतिहास

भारतीय हाॅकी टीम ने 41 साल बाद ओलंपिक में रचा इतिहास

  • रोमांचक मुकाबले में 5-4 से जर्मनी को हराकर कांस्य पदक जीता
  • अब तक भारत की झोली में आए 4 पदक
  • प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों को दी बधाई

टोक्यो। ओलिंपिक में भारतीय पुरूष हाॅकी टीम ने रोमांचक मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य पदक भारत की झोली में डालने में कामयाबी हासिल की। यह भारत का चैथा पदक है। इससे पहले भारत ने 1980 के बाद हॉकी के खेल में ओलिंपिक में पदक जीतने में सफलता प्राप्त की थी। 41 साल बाद भारत ने ओलंपिक में यह कामयाबी हासिल की है। दोनों टीमों को सेमीफाइनल में हार मिली थी और इस तरह भारत और जर्मनी के पास कांस्य पदक जीतने का मौका था। पहले सत्र में जर्मनी की टीम हावी रही। जर्मनी ने मैच के दूसरे ही मिनट में अपना खाता खोल दिया। जर्मनी की तरफ से तिमूर ओरुज ने पहला गोल दागा। इसके साथ ही जर्मनी ने 1-0 की बढ़त ले ली थी। भारतीय टीम ने 17वें मिनट में वापसी की। सिमरनजीत सिंह ने जोरदार खेल दिखाते हुए जर्मन गोलकीपर को छकाया और गोल करने में सफल रहे। इस गोल के साथ ही दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर आ गई। जर्मनी की तरफ से निकलास वेलेन ने 24वें मिनट में अपना पहला और टीम के लिए दूसरा गोल कर जर्मनी 2-1 से आगे कर दिया। भारत के बाद दूसरे क्वार्टर में जर्मनी ने भी एक के बाद एक दो गोल किए और टीम 3-1 से आगे निकल गई। भारत के हार्दिक सिंह और हरमनप्रीत सिंह ने पेनाल्टी कार्नर से एक-एक गोल दागे। हाफ टाइम में भारत ने जर्मनी की बराबरी कर ली। दूसरे हाफ में भारत ने दो गोल दागे। आखिरी क्षणों में जर्मनी की ओर से गोल किया गया। इस तरह भारतीय टीम 5-4 से जीत गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर भारतीय हाॅकी टीम को बधाई दी।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply