पहलवान बजरंग पुनिया पहुंचे सेमीफाइनल में
team HNI
August 6, 2021
अंतरराष्ट्रीय, खेल, चर्चा में, राष्ट्रीय
185 Views
टोक्यो। भारतीय पहलवान बजरंज पुनिया ने शानदार खेल दिखाते हुए लगातार दूसरे मुकाबले में दमदार जीत हासिल कर ली है। इरान के पहलवान मुर्ताजा को पटखनी देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। पहले राउंड में पिछड़ने के बाद बजरंग ने शानदार दांव लगाया और मुर्ताजा को चित करते हुए विक्ट्री बाय फॉल से जीत हासिल की और पदक की तरफ अगला कदम बढ़ाया।
2021-08-06