Tuesday , May 7 2024
Breaking News
Home / अंतरराष्ट्रीय / ओलंपिक हाॅकी: भारत की बेटियों ने दिल जीता, मैच हारी

ओलंपिक हाॅकी: भारत की बेटियों ने दिल जीता, मैच हारी

  • हार के बावजूद इतिहास रचने में कामयाब रही
  • ओलिंपिक की टर्फ पर मेडल के लिए खूब पसीना बहाया
  • रोमांचक मुकाबले में ब्रिटेन से 4-3 से पराजित

टोक्यो। ओलिंपिक में भले ही भारत की महिला हॉकी टीम ग्रेट ब्रिटेन से हार गई। लेकिन, भारतीय हॉकी की महिला टीम इतिहास रचने में कामयाब हो गई है। रजत पदक की दौड़ में रोमांचक मुकाबले में 4-3 भारत की टीम हार गई। पहली बार भारत की महिला हॉकी टीम ने ओलिंपिक की टर्फ पर मेडल के लिए खूब पसीना बहाया। ग्रुप स्टेज मैच में भारतीय महिला हाॅकी टीम ब्रिटेन के सामने अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी थी और ब्रिटेन से भारत 1-4 से हराया था। आखिर तक दोनों टीमों ने अंक अर्जित करने के लिए जमकर पसीना बहाया।

भारतीय महिला हॉकी टीम के जज्बे को देख खेल के किसी भी क्षण यह महसूस नहीं हुआ कि पहली बार भारतीय टीम ओलिंपिक की टर्फ पर इतना बड़ा मैच खेल रही है। भारतीय टीम ने ब्रिटेन मजबूत टीम को जबरदस्त टक्कर दी। पहला क्वार्टर बिना गोल के समाप्त हुआ। दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने 15 मिनट के भीतर 5 गोल दागे। 2 गोल ग्रेट ब्रिटेन ने दागे तो भारतीय खिलाड़ियों ने उसके बदले 3 गोल दागे। भारत के लिए इस क्वार्टर में 2 गोल गुरजीत कौर और एक गोल वंदना कटारिया ने दागा। भारत को दूसरे क्वार्टर में मिली एक गोल की लीड तीसरे क्वार्टर में फिर से बराबरी आ गई। चैथे क्वार्टर में ग्रेट ब्रिटेन एक गोल की लीड फिर से लेने में कामयाब रही। उसकी वो बढ़त क्वार्टर के अंत तक बरकरार रही।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply