Friday , July 4 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / रुद्रप्रयाग : खाई में समाई कार, एक की मौत और 4 गंभीर

रुद्रप्रयाग : खाई में समाई कार, एक की मौत और 4 गंभीर

रुद्रप्रयाग। यहां तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर पंय्याताल में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात सवा 12 बजे के करीब तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर मयाली से आ रही आ रही एक कार अनियंत्रित होकर पंय्याताल में लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलने पर बाद डीडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। वाहन में पांच लोग सवार थे।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि हादसे में वीरू गिरि (30) की मौके पर मौत हो गई। जबकि दिलेर सिंह (32) पुत्र गुलजार, हिमाचल प्रदेश, राहुल पुत्र मोहन लाला, मनप्रीत (18) पुत्र बलवंत व बलवीर सिंह पुत्र गुरुबंस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply