Saturday , January 31 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : दूसरी लहर में अब तक के सबसे कम मिले संक्रमित मिले, कोई मौत नहीं

उत्तराखंड : दूसरी लहर में अब तक के सबसे कम मिले संक्रमित मिले, कोई मौत नहीं

देहरादून। उत्तराखंड के लोगों के लिये एक राहतभरी खबर आई है। बीते 24 घंटे में अब तक सबसे कम मात्र 19 संक्रमित लोग मिले हैं। वहीं एक भी मरीज की मौत की खबर नहीं है। जबकि 52 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 623 पहुंच गई है। 
आज रविवार को स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार 18,836 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं पांच जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। चमोली में एक, देहरादून में छह, हरिद्वार में चार, पौड़ी, पिथौरागढ़, टिहरी और ऊधमसिंह नगर में एक-एक व रुद्रप्रयाग में चार संक्रमित मिले हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 341452 हो गई है। इनमें से 327464 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7356 लोगों की जान जा चुकी है। 

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड में बदला मौसम, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

देहरादून। आखिरकार उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला। आज सुबह से राजधानी देहरादून सहित प्रदेश …

Leave a Reply