पौड़ी। बढ़ापुर नगीना मार्ग पर आज मंगलवार को खोह नदी के किनारे नवजात बच्ची का शव पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल कर उसकी हत्या का अंदेशा जताया है।
पुलिस के अनुसार नवजात बच्ची को नगीना से बढ़ापुर आने वाले मार्ग पर पुल की बाईं तरफ सड़क से नीचे फेंका गया होगा। जिसके कारण नवजात का बायां हाथ भी टूटा हुआ था और वहीं उसकी नाक से खून भी निकला हुआ है, जिसका वजह से शायद उसकी मौत हुई होगी।
यहाँ भी पढ़ें: हरिद्वार : गला रेत कर झाड़ियों में फेंका दो साल की मासूम का शव
Hindi News India