Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : प्रॉपर्टी डीलर की हत्या में भाजपा नेता का बेटा गिरफ्तार, भागे-भागे फिर रहे नेताजी

उत्तराखंड : प्रॉपर्टी डीलर की हत्या में भाजपा नेता का बेटा गिरफ्तार, भागे-भागे फिर रहे नेताजी

रुड़की। यहां प्रॉपर्टी डीलर इमरान हत्याकांड के मामले में नामजद भाजपा नेता अशोक वर्मा के बेटे रिजुल को आज मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लक्सर के संघीपुर गांव निवासी प्रापर्टी डीलर की हत्या के मामले में अभी भाजपा नेता अशोक वर्मा और वीरेंद्र फरार हैं। सोमवार देर रात नारसन क्षेत्र से पुलिस ने रिजुल को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी देहात प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि भाजपा नेता व एक अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस के अनुसार रुड़की के गणेशपुर में 27 जुलाई की सुबह एक बिल्डिंग की छत से गिरकर इमरान निवासी गढ़ी संघीपुर, लक्सर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। परिजनों ने राज्य मत्स्य सहकारी संघ लिमिटेड अध्यक्ष अशोक वर्मा उर्फ मंत्री, रिजूल वर्मा और वीरेंद्र सैनी समेत छह लोगों पर उसे छत से फेंककर हत्या करने का आरोप लगाया था। उनका कहना है कि हरिद्वार रोड पर एक जमीन के सौदे के लिए इमरान रुड़की पहुंचा था। वहां से भाजपा नेता अशोक वर्मा व अन्य लोग इमरान को अपने साथ गणेशपुर ले गए और बिल्डिंग में बंधक बनाकर रखा था। पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply