देहरादून। आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एनआईवीएच राजपुर रोड देहरादून में संकल्प दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों से भेंट की और उनके साथ अपना जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने संस्थान को 25 लाख रुपये देने की घोषणा की।

धामी ने कहा कि एनआईवीएच में बच्चों से मिलकर आत्मीय शांति और संतोष का अनुभव हुआ है। उन्होंने कहा कि संकल्प शक्ति एवं इच्छाशक्ति ऐसी शक्तियां हैं, जिनसे हम सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं। दिव्यांगजनों को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा हर संभव सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
यहां भी पढ़ेंः धामी ने आईटीबीपी के ’संकल्प दिवस’ में लिया भाग, मनाया जन्मदिन
आज दिव्यांग अनेक क्षेत्र में अपनी प्रतिभाओं के दम पर सराहनीय कार्य भी कर रहे हैं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, एनआईवीएच के निदेशक हिग्मांशु दास आदि मौजूद थे।

Hindi News India