Wednesday , November 19 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में चार माह में करेंगे शत प्रतिशत वैक्सीनेशन : धामी

उत्तराखंड में चार माह में करेंगे शत प्रतिशत वैक्सीनेशन : धामी

देहरादून। आज शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्यागी रोड स्थित संत निरंकारी भवन में मेगा कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दूरस्थ इलाकों तक कैम्प लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि चार माह में प्रदेश में शत प्रतिशत कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि संत निरंकारी भवन में आज शनिवार को 1 हजार लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है और पूरे प्रदेश में डेढ़ लाख कोविड वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 750 कैम्प लगाए गए हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …

Leave a Reply