Saturday , April 13 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देवभूमि की बेटी वंदना ने अपने खेल कौशल से देश-दुनिया बनाया अपना मुरीद

देवभूमि की बेटी वंदना ने अपने खेल कौशल से देश-दुनिया बनाया अपना मुरीद

ओलंपिक में अपनी टीम की ओर से दागे सर्वाधिक चार गोल

  • पिता के निधन के बावजूद स्टिक के प्रहार से प्रतिद्वंद्वी टीम को किया पस्त

देहरादून। शाबाश! वंदना कटारिया हमें आप पर गर्व है। तमाम तनाव के बावजूद वंदना ने भारतीय महिला हाॅकी टीम की ओर से ओलंपिक में अपने खेल कौशल से देश और दुनिया को अपना मुरीद बना दिया। हरिद्वार जिले के रोशनाबाद गांव की रहने वाली वंदना के पिता नाहर सिंह का इसी साल 30 मई को निधन हो गया था। इस दरमियान वंदना ओलंपिक के लिए बंगलूरू में कैंप में तैयारी कर रही थी। तैयारी करने की वजह से अपने पिता के अंतिम दर्शन के लिए गांव भी नहीं आ पाई थी। पिता के निधन का गम होने के बाद भी अपने की धार में कमी नहीं आने दी। अपने स्टिक के प्रहार से प्रतिद्वंद्वी टीम के छक्के छुड़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ हैट्रिक जमाकर हाॅके इतिहास के पन्नों में अपना दर्ज कर लिया। डिगा। कांस्य पदक के लिए ग्रेट ब्रिटेन से हुए मुकाबले में भी वंदना ने जोरदार प्रदर्शन कर एक गोल दागा। वह भारतीय महिला हाॅकी टीम की ओर से सर्वाधिक चार गोल दागने वाली खिलाड़ी भी बनी। वंदना ने न सिर्फ व्यक्तिगत इतिहास रचा बल्कि अपनी टीम को भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया। क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराकर सेमिफाइनल में जगह बनाई। कैंप में जाने से पहले उन्होंने पिता को विश्वास दिलाया था कि वह ओलंपिक से पदक लेकर लौटेंगी। इसी लक्ष्य के साथ वंदना कटारिया ने पूल मैच में गोल की हैट्रिक लगाकर भारतीय टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया था। इसके बाद अर्जेंटीना के साथ हुए सेमीफाइनल में टीम के हारने पर वंदना कटारिया और उनके परिवार को अपने गांव जातिसूचक शब्दों को सहन करना पड़ा। टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में हारने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधे टोक्यो फोन कर महिला हॉकी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदना कटारिया का नाम लेकर खास तौर पर उन्हें शाबाशी दी।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply