देहरादून। आज गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बहुउद्देश्यीय क्रीडा भवन, परेड ग्राउंड में उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित ’उत्तराखंड राज्य सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता’ का शुभारंभ किया। यह प्रतियोगिता आज 18 अगस्त से 21 अगस्त तक चलेगी। इस अवसर पर धामी ने स्वयं बैडमिंटन खेलकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।

धामी ने मौजूद सभी खिलाड़ियों को उनके भविष्य हेतु शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश के खिलाड़ी आज विश्व पटल पर राज्य एवं देश का नाम रोशन कर रहे हैं। हमारे खिलाड़ियों ने अपने संकल्प, इच्छा शक्ति और परिश्रम के आधार पर अच्छा मुकाम हांसिल किया है। खिलाड़ी अपने संघर्ष एवं मेहनत के बलबूते पर अपने सपनों को पूरा करते हैं। खिलाड़ी की सफलता से क्षेत्रवासियों, राज्यवासियों एवं देश की भावनाएं जुड़ती हैं, हजारों लोगों का आशीर्वाद उनके साथ होता है, एक खिलाड़ी की सफलता से अन्य खिलाड़ी भी प्रोत्साहित होते हैं।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य में नई खेल नीति बनाई गई है। खिलाड़ियों की सुविधा अनुसार एवं उनके हितों को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर खेल नीति में और सुधार किये जायेंगे। नई खेल नीति में कई प्रावधान किए गए हैं, जिससे हमारे नौजवान खेल के क्षेत्र में नई बुलंदियां हासिल करें। इस दौरान यूएसबीए अध्यक्ष अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी, डीके सेन, हरीश जोशी, राकेश डोभाल, चेतन गुरूंग उपस्थित आदि रहे।
Hindi News India