Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / बोले धामी, विधानसभा की सभी भर्तियों की होगी जांच लेकिन…!

बोले धामी, विधानसभा की सभी भर्तियों की होगी जांच लेकिन…!

देहरादून। आज रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बात के संकेत दिये कि उत्तराखंड विधानसभा की सभी भर्तियों की जांच होगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह स्पीकर से बात करेंगे। जांच होने से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल के कार्यकाल में हुई भर्तियां भी जांच के घेरे में होगी।गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा में हुई नियुक्तियों की जांच की मांग की है और तत्कालीन अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के गले में यह मामला फंस गया है। भाजपा के दो दिग्गजों के एक दूसरे के खिलाफ खड़े होने से भाजपा में उहापोह की स्थिति है। हालांकि कांग्रेस सरकार के दौरान तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल के कार्यकाल में हुई भर्तियों में उनके रिश्तेदारों के भर्ती होने की बात सामने आई थी। अब भाजपा और कांग्रेस में एक दूसरे की पोल खोल की जंग शुरू हो गई है। भाजपा नेताओं ने विधानसभा में नौकरी पाने वाले पूर्व स्पीकर कुंजवाल के रिश्तेदारों व करीबियों की सूची वायरल की है। कुंजवाल के कार्यकाल में 150 से अधिक नियुक्ति हुई थी, जिन पर सवाल उठे थे। अब सीएम धामी के जांच के संकेत दिये जाने से सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply