Sunday , July 6 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हम अगर हनुमान होते तो छाती चीर कर दिखाते : त्रिवेंद्र

हम अगर हनुमान होते तो छाती चीर कर दिखाते : त्रिवेंद्र

ऐतिहासिक पहल

  • उत्तराखंड में किसानों के लिए तीन लाख का ब्याज मुक्त ऋण बांटते समय सीएम ने की दिल की बात
  • मुख्यमंत्री ने कहा, भाजपा की राज्य सरकार और केंद्र सरकार हमेशा खड़ी है किसानों के साथ
  • उन्होंने देवभूमि के किसानों से जो वायदे किए, उन्हें धरातल पर उतार रही है उनकी सरकार


देहरादून। पूरे उत्तराखंड के किसानों के लिए तीन लाख का ब्याज मुक्त ऋण वितरण का यह ऐतिहासिक प्रोग्राम आज शनिवार से शुरू हुआ। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल परिसर से इस योजना का शुभारंभ किया। योजना के तहत 25 हजार किसानों को खेती किसानी के साथ ही मत्स्य पालन, जड़ी बूटी, मुर्गीपालन, मौनपालन आदि के लिए ऋण दिया गया। प्रदेश भर में 100 स्थानों पर एक साथ ऋण वितरण कार्यक्रम किया गया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने दिल की बात करते हुए कहा कि अगर हम हनुमान होते तो छाती चीर कर दिखाते कि हम किसानों के दुख दर्द का कितना ख्याल रखते हैं। भाजपा की राज्य सरकार और केंद्र सरकार हमेशा किसानों के साथ है। उन्होंने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत एक ही दिन में 100 स्थानों पर 25 हजार लोगों को कृषि के साथ कृषि उपकरणों, मत्स्य पालन, जड़ी-बूटी उत्पादन, मुर्गीपालन, मौन पालन के लिए 3-3 लाख का ऋण वितरण किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने किसानों से जो वायदे किए हैं, उन्हें उनकी सरकार पूरा कर रही है। प्रदेश के किसानों ने भी सरकार की अपेक्षाओं को पूरा करने का काम किया है। वर्ष 2017 में सरकार ने किसानों को दो प्रतिशत ब्याज पर एक लाख रुपये का ऋण दिया था। सरकार ने यह बात भी कही थी कि योजना के अच्छे परिणाम सामने आने पर सरकार ब्याज मुक्त ऋण देने का फैसला लेगी। किसानों ने अच्छा काम किया। अब सरकार किसानों को तीन लाख रुपये और समूह को पांच लाख का ब्याज मुक्त ऋण दे रही है।

त्रिवेंद्र ने कहा कि प्रदेश में 20 सालों में पहली बार गन्ने का भुगतान सत्र शुरू होने से पहले किया गया। सरकार का प्रयास है कि धान, गेहूं, गन्ना समेत अन्य फसलों का किसानों को समय पर भुगतान हो। इसके लिए उन्हें इंतजार न करना पड़े।

दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अलावा कार्यक्रम में प्रदेश की 200 बहुउद्देशीय कृषि ऋण सहकारी समितियों को कंप्यूटराइजेशन के लिए हार्डवेयर भी वितरित किए गए। सहकारी समितियों के कंप्यूटराइजेशन पर लगभग 40 करोड़ की राशि व्यय की गई। इसमें 25 प्रतिशत धनराशि राज्य सरकार के माध्यम से दी गई। मार्च 2021 तक प्रदेश की सभी सहकारी समितियों का कंप्यूटरीकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है। जहां प्रदेश की सभी बहुउद्देशीय कृषि ऋण सहकारी समितियां कंप्यूटरीकृत होंगी। 

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply