देहरादून। कोरोना वायरस पर पूर्णतः अंकुश नहीं लगने की आशंका को देखते हुए उत्तराखंड सरकार साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू एक सप्ताह और आगे बढ़ा सकती है। प्रदेश में बाजार शाम सात बजे तक खोलने की तैयारी है। कोरोना के नए डेल्टा स्वरूप के खतरे को देखते हुए सरकार बाहरी राज्यों के लोगों के राज्य में प्रवेश को लेकर कोई ढील देने को तैयार नहीं है। उत्तराखंड में अब शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू रह सकता है। सप्ताह में पांच दिन दुकानें खुलेंगी और इनके समय को शाम पांच बजे से बढ़ाकर शाम सात बजे तक करने की तैयारी है। शनिवार-रविवार को भी खोले जा सकते हैं। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि भले ही कोरोना के मामले घटे हैं। लेकिन, संक्रमण का खतरा बरकरार है। इसलिए कोविड कर्फ्यू को जारी रखा जाएगा। हालांकि इसमें कुछ और राहत दी जा सकती है।
