Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में एक ही दिन में 120 मरीजों ने कोरोना पर की जीत हासिल

उत्तराखंड में एक ही दिन में 120 मरीजों ने कोरोना पर की जीत हासिल

देहरादून: उत्तराखंड में जहाँ प्रवासीयों से कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है वही एक राहत की बात ये है की उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के नए पॉजिटिव केस जरूर मिले, लेकिन साथ ही एक ही दिन में 120 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए। एक ही दिन में 120 मरीजों का कोरोना पर जीत हासिल करना अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड है। इससे प्रदेश सरकार की कोशिशों और स्वास्थ्य सेवाओं पर लोगों का भरोसा और मजबूत हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी सोमवार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 958 था। वही आज चमोली में 3 नए केस आने के बाद आंकड़ा 961 हो गया है। फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 720 एक्टिव केस हैं। नैनीताल जिले में मरीजों का रिकवरी रेट सबसे ज्यादा रहा। यहां सबसे ज्यादा 71 मरीज स्वस्थ हुए हैं सोमवार को कुल 98 मरीज कोरोना को हराने में सफल रहे। जिसको देख के उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले वक्त में रिकवरी रेट तेजी से बढ़ेगा।
हालांकि प्रदेश में चुनौतियां अब भी बरकरार हैं। बाहरी राज्यों से लौट रहे प्रवासी लगातार कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। सोमवार को कोरोना संक्रमण के 23 नए पॉजिटिव केस मिले। जिनमें से 8 मरीज हरिद्वार के रहने वाले हैं। ये लोग मुंबई से हरिद्वार लौटे थे। इसी तरह चंपावत में कोरोना के 15 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। ये लोग भी मुंबई से वापस आए थे। कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply