Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / चकराता : मां काली के मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

चकराता : मां काली के मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

चकराता। देहरादून जिले के चकराता के इंद्रोली गांव में स्थित प्राचीन मां काली का मंदिर कोरोना काल के 2 साल बाद खोला गया। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने मां काली के दर्शन किए। यहां हर साल मई के महीने में मां काली के दर्शनों के लिए दूर-दूर से हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं और सुख समृद्धि की कामना करते हैं।
इंद्रोली गांव में स्थित प्राचीन मां काली का मंदिर देहरादून से करीब 100 किमी दूरी पर स्थित है। हजारों भक्तों ने मां काली के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया।
श्रद्धालुओं का कहना है कि मां काली का प्राचीन मंदिर सदियों पुराना है। जौनसार बावर सहित हिमाचल से भी श्रद्धालु मां काली के दरबार में पहुंचते हैं और मन्नत मांगते हैं। माता रानी किसी को भी निराश नहीं करती है। ऐसी मान्यता है कि मां काली के मंदिर से एक चावल का दाना प्राप्त करने मात्र से संतान प्राप्ति होती है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply