देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस को एक और झटका लग गया है। कांग्रेस में पार्टी छोड़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं अब प्रीतम सिंह के करीबी नेता और गंगोत्री से पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कांग्रेस छोड़ दी है। जिसे कांग्रेस के लिए बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है।
गौर हो कि कांग्रेस के गंगोत्री से पूर्व विधायक विजयपाल सजवान ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को पत्र लिखते हुए कहा है कि आज मैं व्यक्तिगत कारणों से अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सभी दायित्वों से मुक्त होकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। बताया जा रहा है कि विजयपाल सजवाण जल्द भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं।

Hindi News India