Friday , July 4 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में लोगों को मिलेगी मुफ्त बिजली!

उत्तराखंड में लोगों को मिलेगी मुफ्त बिजली!

  • ऊर्जा मंत्री का ऐलान, दिल्ली की तर्ज पर ही अब उत्तराखंड में 8 लाख लोगों को होगा लाभ

देहरादून। उत्तराखंड ऊर्जा निगम प्रदेश के लोगों को एक बड़ी सौगात देने जा रहा है। जिसमें प्रदेश की 8 लाख लोगों को जल्द ही 100 यूनिट बिजली मुफ्त में मिल सकती है। दिल्ली की तर्ज पर ही उत्तराखंड में भी अब बिजली को मुक्त करने की तैयारी की जा रही है।
यह जानकारी देते हुए ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि इसका प्रस्ताव अगली कैबिनेट में दिया जाएगा और फिर ही कुछ फैसला हो सकेगा। गौरतलब है कि ऊर्जा निगम प्रदेश में 100 यूनिट तक बिजली प्रति परिवार मुफ्त देने की तैयारी कर रहा है और इसका प्रस्ताव अगले कैबिनेट में लाया जाएगा। राज्य की तकरीबन आठ लाख उपभोक्ता ऐसे हैं जिनको सरकार की इस योजना का लाभ मिलेगा।
हरक ने कहा कि प्रदेश के गरीब परिवारों को इससे बड़ी राहत मिलेगी। कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव लाकर लोगों को राहत दी जाएगी। प्रदेश की आधी आबादी को 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा। प्रदेश के लोगों को 100 से 200 यूनिट तक तकरीबन 50% की राहत देने की घोषणा भी मंत्री ने की है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply