श्रीनगर। उत्तराखंड में श्रीनगर में गुलदार की दहशत बनी हुई है। श्रीनगर के ढिकाल गांव में गुलदार ने तीन साल की बच्ची को निवाला बनाया है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
मिलीं जानकारी के अनुसार श्रीनगर के ढिकाल गांव में तीन साल की आइशा पुत्री गणेश नेगी आंगन में खेल रही थी, तभी गुलदार ने घात लगाकर बच्ची को निवाला बनाया। घटना के समय आइसा के मम्मी और चाचा घर पर ही थे। लेकिन उनके शोर करने तक गुलदार बच्ची को लेकर काफी दूर निकल गया था। ढिकाल गांव के पूर्व प्रधान चन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि पूर्व में गुलदार मवेशियों को अपना निवाला बनाया था। वहीं गुलदार आए दिन क्षेत्र में दिखाई दे रहा था। वहीं गुलदार को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
वहीं ग्रामीणों ने गुलदार को आदमखोर घोषित किए जाने व मारे जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक इसके आदेश जारी नहीं होंगे बच्ची का शव नहीं उठाया जाएगा।
Hindi News India