देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) जल्द ही स्नातक स्तरीय सहित पांच नई भर्तियां शुरू करने जा रहा है। आयोग ने नवंबर से फरवरी के बीच विभिन्न पदों के लिए परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया है। पिछले वर्ष आयोग की स्नातक स्तरीय भर्ती समेत कई भर्तियों के पेपर लीक हुए थे। इससे आयोग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई थी, जिसके बाद सरकार ने 23 समूह-ग की भर्तियां राज्य लोक सेवा आयोग को सौंप दी थी।
यूकेएसएसएसी के सचिव एसएस रावत ने बताया आबकारी कांस्टेबल, सहायक अध्यापक, परिवहन के प्रवर्तन सिपाही, जनजाति कल्याण विभाग में सहायक अध्यापकों, स्नातकस्तरीय, कनिष्ठ सहायक, प्रयोगशाला सहायक समेत कई विभागों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि डेढ़ हजार से ज्यादा पदों की भर्तियों का कैलेंडर तैयार कर लिया है, जिसे जल्द जारी कर दिया जाएगा। इस बीच, आयोग इन दिनों स्नातकस्तरीय लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन कर रहा है। इसके बाद आयोग विभागों को इनकी नियुक्तियों की सिफारिश भेजेगा।