देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के लगातार ट्वीट से कांग्रेस में सियासी घमासान मचा हुआ है। उनके कुछ ऐसे ट्वीट सामने आए हैं जिनमें आलाकमान से भी उनकी नाराजगी झलकती है।
हरदा ने अपने ट्वीट में अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस आलाकमान के रवैये पर अंगुली उठाते हुए कुछ ऐसा भी लिख दिया है जिसे कुछ लोग उनके रिटायरमेंट से जोड़कर देख रहे हैं। इन सबके बीच हरीश के सलाहकार सुरिंदर अग्रवाल का भी बयान आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि हरीश रावत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। अगर देवेंद्र यादव की मौजूदगी में राहुल गांधी की रैली से उनके पोस्टर हटा दिए जाते हैं तो उनकी भूमिका संदेह में आ जाती है। संभावना है कि देवेंद्र यादव भी इस साजिश में शामिल हों।
यह भी पढ़ें: हरदा की नाराज़गी के बीच कांग्रेस हाईकमान का वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली बुलावा
इस बाबत सुरिंदर का कहना है कि भाजपा ने हमारे किसी सदस्य को धमकाने के लिए ईडी या सीबीआई का इस्तेमाल किया हो। उन्होंने हरीश रावत और हमारे सदस्यों के बीच मतभेद पैदा करने के अपने मकसद को पूरा करने के लिए हमारे किसी सहयोगी को गुमराह किया होगा। भाजपा ने पहले भी ऐसा किया है और यह उनके लिए एक छोटा सा काम है। सुरिंदर के इस बयान के कई निहितार्थ तलाशे जा रहे हैं।
Hindi News India