Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / बदरीनाथ धाम में चढ़ावे के लिए QR कोड लगाने के मामले में SIT टीम गठित…

बदरीनाथ धाम में चढ़ावे के लिए QR कोड लगाने के मामले में SIT टीम गठित…

चमोली। बदरीनाथ धाम में चढ़ावे के लिए क्यूआर कोड लगाने के मामले में पुलिस टीम ने एसआईटी टीम का गठन किया है। अब एसआईटी की टीम मामले की जांच करेगी।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह की देखरेख में मामले की जांच की जाएगी। बता दें कि बदरीनाथ धाम में कपाट खुलने के मौके पर चढ़ावे के लिए क्यूआर कोड के बोर्ड लगाए गए थे। जिसमें बद्रीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

इसी बीच मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने मामले को लेकर विशेष जांच टीम गठित कर दी है। एसपी ने निर्देश दिए हैं कि मामले के निस्तारण के लिए साइबर सेल से समन्वय बनाकर पूरी जानकारी एकत्रित की जाए। उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह को प्रतिदिन की गई कार्रवाई से अवगत कराने के भी निर्देश दिए। पुलिस की ओर से गठित टीम में बद्रीनाथ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट, प्रभारी एसओजी चमोली नवनीत भंडारी और कांस्टेबल एसओजी आशुतोष भंडारी शामिल हैं।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply