देहरादून। जिले के डोईवाला में एक मुस्लिम समुदाय के युवक पर छात्रा को ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है। इसके बाद हिंदू संगठन के लोगों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। युवक पर छात्रा के ऊपर दबाव बनाकर धर्मांतरण करने का भी आरोप हिंदू संगठन के लोगों ने लगाया है।
युवक की पिटाई और बाद में हुए घटनाक्रम में पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज किए हैं। पहला मुकदमा मुख्य आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। दूसरे मुकदमे में समुदाय विशेष दो अन्य युवकों को मारपीट का आरोपी बनाया गया है। वहीं, तीसरा केस समुदाय विशेष की दुकानों में घुसकर मारपीट से संबंधित है जिसमें हिंदूवादी संगठनों के पांच पदाधिकारियों और सदस्यों को आरोपी बनाया गया है। तीनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं, घटना के बाद दोनों समुदायों में रोष बना हुआ है।
हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने जौलीग्रांट में समुदाय विशेष के एक युवक को पकड़कर पीटा था। उन्होंने युवक पर हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर संबंध बनाने, अश्लील तस्वीरें लेकर ब्लैकमेल करने, उन्हें स्मैक का आदी बनाने और धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया था। आरोप था, वह युवतियों की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर उन्हें धमकाता और ब्लैकमेल करता है। बाद में लोगों ने युवक को डोईवाला कोतवाली ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया था।
डोईवाला कोतवाल राजेश शाह ने कहा कि एक मुस्लिम समुदाय के युवक पर हिंदू संगठन के लोगों ने आरोप लगाकर तहरीर दी है। इसमें मेडिकल की छात्रा को ब्लैकमेल करने का आरोप है, पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। छात्रा से भी पूछताछ की जा रही है। जो भी इस मामले में दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।