उत्तराखंड से ई रिक्शा चुराने वाले वाले गैंग का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार
team HNI
June 9, 2022
उत्तराखण्ड, ऊधमसिंह नगर, चर्चा में, राज्य
113 Views
रुद्रपुर। उधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर और उसके आसपास से ई रिक्शा चोरी कर यूपी में ठिकाने लगाने वाले अंतरराज्यीय ई रिक्शा चोर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि गैंग के चार सदस्य अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी के 6 ई रिक्शे बरामद किए हैं.
पुलिस ने चोरों की पहचान करने के लिए 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला था। गैंग का सरगना बरेली जिले का हिस्ट्रीशीटर तनवीर बताया गया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि गैंग के चोर रुद्रपुर सहित अन्य जगहों से ई रिक्शा चोरी करते थे और रात में बाइक से रस्सी के सहारे खींचकर रामपुर तक ले जाते थे। जिसके बाद ई रिक्शा के पार्ट्स निकालकर उनको बेच देते थे। इन घटनाओं में संलिप्त एक आरोपी को पकड़ा गया है और फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
ARRESTED RUDRAPUR THIEF UTTARAKHAND POLICE 2022-06-09