Tuesday , July 15 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड से ई रिक्शा चुराने वाले वाले गैंग का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

उत्तराखंड से ई रिक्शा चुराने वाले वाले गैंग का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

रुद्रपुर। उधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर और उसके आसपास से ई रिक्शा चोरी कर यूपी में ठिकाने लगाने वाले अंतरराज्यीय ई रिक्शा चोर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि गैंग के चार सदस्य अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी के 6 ई रिक्शे बरामद किए हैं.
पुलिस ने चोरों की पहचान करने के लिए 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला था। गैंग का सरगना बरेली जिले का हिस्ट्रीशीटर तनवीर बताया गया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि गैंग के चोर रुद्रपुर सहित अन्य जगहों से ई रिक्शा चोरी करते थे और रात  में बाइक से रस्सी के सहारे खींचकर रामपुर तक ले जाते थे। जिसके बाद ई रिक्शा के पार्ट्स निकालकर उनको बेच देते थे। इन घटनाओं में संलिप्त एक आरोपी को पकड़ा गया है और फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply