उत्तराखंड : बैरक में सिपाही ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
team HNI
August 19, 2021
उत्तराखण्ड, चर्चा में, नैनीताल, राज्य
156 Views
हल्द्वानी। यहां भोटिया पड़ाव चौकी में तैनात सिपाही दिलीप बोरा ने मेडिकल चौकी बैरक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि वह बहुत अधिक शराब पीता था। फिलहाल लंबे समय से अनुपस्थित चलने के कारण वह निलंबित चल रहा था।इससे पहले वह 2003 से लेकर 2017 तक वह बर्खास्त रहा। हाईकोर्ट के आदेश के बाद उसकी दोबारा नियुक्ति हुई थी।
दिलीप बोरा सोमेश्वर अल्मोड़ा का मूल निवासी था। वह भोटिया पड़ाव चौकी में तैनात था और मेडिकल चौकी बैरक में रह रहा था। वह 1989 बैच में भर्ती हुआ था। चौकी इंचार्ज मुन्नवर सिंह ने बताया कि रात आठ बजे दिलीप बोरा खाना खाकर बैरक में सोने चला गया। सुबह आठ बजे जब वह बैरक की जांच करने पहुंचे तो सिपाही दिलीप बोरा खिड़की के ऊपर पर्दा लगाने वाले डंडे में रस्सी से लटका हुआ था। सिपाहियों को बुलाकर उसे उतारा गया। उन्होंने बताया कि खुदकुशी के कारणों की जांच की जा रही है।
HALDWANI NAINITAL uttarakhand 2021-08-19