देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। राज्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी। उत्तराखंड महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने 30 दिसंबर को भर्ती संबंधित विज्ञप्ति जारी जारी दी है। जारी विज्ञप्ति के अनुसार,आंगनबाड़ी और सहायिका पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 जनवरी 2025 की सुबह 10 बजे से शुरू हो रही है. साथ ही ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 की शाम 5 बजे रखी गई है।
इसके साथ ही आंगनबाड़ी और सहायिका पदों के लिए शैक्षिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है। आंगनबाड़ी और सहायिका पदों पर भर्ती के लिए जारी किए गए नियम के तहत सिर्फ महिलाएं ही आवेदन कर सकती है। ये रिक्तियां सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में हैं और इसके लिए गांव का स्थाई या मूल निवासी होना अनिवार्य।
सिर्फ महिलाएं ही कर सकती हैं आवेदन, ये हैं नियम
- ये रिक्तियां सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में हैं और इसके लिए गांव की स्थाई/मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- आरक्षणवार पदों की विस्तृत सूचना संबंधित उपजिलाधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खंड विकास अधिकारी और बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालयों पर चस्पा की गई है।
- आवेदनकर्ता एक ही पद के लिए आवेदन कर सकती हैं।
- अधिक जानकारी के लिए पास के ही बाल विकास परियोजना कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
Hindi News India