Friday , March 28 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: आंगनबाड़ी और सहायिका के पदों पर निकली भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

उत्तराखंड: आंगनबाड़ी और सहायिका के पदों पर निकली भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। राज्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी। उत्तराखंड महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने 30 दिसंबर को भर्ती संबंधित विज्ञप्ति जारी जारी दी है। जारी विज्ञप्ति के अनुसार,आंगनबाड़ी और सहायिका पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 जनवरी 2025 की सुबह 10 बजे से शुरू हो रही है. साथ ही ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 की शाम 5 बजे रखी गई है।

इसके साथ ही आंगनबाड़ी और सहायिका पदों के लिए शैक्षिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है। आंगनबाड़ी और सहायिका पदों पर भर्ती के लिए जारी किए गए नियम के तहत सिर्फ महिलाएं ही आवेदन कर सकती है। ये रिक्तियां सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में हैं और इसके लिए गांव का स्थाई या मूल निवासी होना अनिवार्य।

सिर्फ महिलाएं ही कर सकती हैं आवेदन, ये हैं नियम

  • ये रि​​क्तियां सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में हैं और इसके लिए गांव की स्थाई/मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • आरक्षणवार पदों की विस्तृत सूचना संबं​धित उपजिला​धिकारी, जिला कार्यक्रम अ​धिकारी, खंड वि​कास अधिकारी और बाल विकास परियोजना अ​धिकारी कार्यालयों पर चस्पा की गई है।
  • आवेदनकर्ता एक ही पद के लिए आवेदन कर सकती हैं।
  • अ​धिक जानकारी के लिए पास के ही बाल विकास परियोजना कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: चार साल की मासूम से रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उधमसिंह नगर। खटीमा कोतवाली क्षेत्र में चार साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला …