Sunday , March 16 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: ट्रक की चपेट में आने से बाइक में सवार बच्ची और महिला की मौत

उत्तराखंड: ट्रक की चपेट में आने से बाइक में सवार बच्ची और महिला की मौत

हरिद्वार। जिले लक्सर से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहाँ ट्रक की चपेट में आने से बाइक में सवार महिला और छह साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि महिला का पति घायल बताया जा रहा है।

हादसा मंगलवार सुबह का बताया जा रहा है। लक्सर में कोतवाली मोड़ के पास हुआ बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रक ने अपनी आगे चल रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की चपेट में महिला और उसकी छह साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला का पति घायल बताया जा रहा है। बताया जा रहा है मृतक लक्सर के अकोढा खुर्द गांव के निवासी हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: चार साल की मासूम से रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उधमसिंह नगर। खटीमा कोतवाली क्षेत्र में चार साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला …