Wednesday , December 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / भर्ती घोटाले के मास्टर माइंड हाकम सिंह को मिली जमानत, ये दो भी हुए रिहा…

भर्ती घोटाले के मास्टर माइंड हाकम सिंह को मिली जमानत, ये दो भी हुए रिहा…

देहरादून। प्रदेश में पेपर लीक मामले में भर्ती घोटाले के मास्टर माइंड हाकम सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। इसके साथ ही दो और लोगों को भी सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी है।

बता दें कि हाकम सिंह पेपर लीक मामले में पिछले एक साल से जेल में बंद है। सुप्रीम कोर्ट के वकील ऋतुपर्ण उनियाल ने बताया कि हाकम सिंह के साथ विपिन बिहारी और शशिकांत को भी जमानत मिली है। एक साल से जेल में बंद ये तीनों अब बाहर आ जाएंगे। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई बहस में राज्य सरकार ने जमानत का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि ये लोग केस को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। जबकि हाकम सिंह के वकील ने कहा कि ट्रायल में देरी और एक साल तक जेल में रखा गया। लिहाजा, जमानत की कोर्ट से अपील की गई।

दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने हाकम सिंह समेत तीन को जमानत दे दी। बीते साल हाकम सिंह को थाईलैंड से लौटने के बाद उत्तरकाशी जिले से गिरफ्तार किया गया था। इस भर्ती घोटाले में एसटीएफ 80 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी थी।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …

Leave a Reply