Thursday , November 20 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे, दो युवकों की मौत, तीन नाजुक

उत्तराखंड : स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे, दो युवकों की मौत, तीन नाजुक

  • गौलापार-चोरगलिया हाईवे पर डिवाइडर तोड़कर पेड़ से टकराई एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो

हल्द्वानी। यहां बीते शुक्रवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यह हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। गौलापार-चोरगलिया हाईवे पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर तोड़कर पेड़ से टकरा गई। हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान इनमें से दो युवकों ने दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार स्कॉर्पियो बेहद तेज रफ्तार से जा रही थी। इसी बीच अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर तोड़कर पेड़ से टकरा गई। स्कॉर्पियो में 5 लोग सवार थे।
हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और आसपास के लोगों ने तुरंत ही पुलिस को इस बात की खबर की। पुलिस मौके पर पहुंची और 108 के जरिए घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया। यहां उपचार के दौरान दो युवकों ने दम तोड़ दिया। बाकी तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

About team HNI

Check Also

सीएम धामी ने किया ‘लीडिंग लेडीज ऑफ इण्डिया’ पुस्तक का विमोचन

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मोहनी रोड स्थित दून इंटरनेशल स्कूल में …

Leave a Reply