Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: नशा तस्करों पर एसटीएफ की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, करोड़ की स्मैक बरामद

उत्तराखंड: नशा तस्करों पर एसटीएफ की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, करोड़ की स्मैक बरामद

रुद्रपुर। उत्तराखंड के खटीमा में स्मैक की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद हुई है। उत्तराखंड एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने खटीमा क्षेत्र से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक किलो 527 ग्राम स्मेक बरामद की गई है। इसकी अनुमानित कीमत 4.50 करोड़ रुपये है।

पुलिस के मुताबिक संयुक्त टीम को सूचना मिली थी कि खटीमा क्षेत्र में स्मैक की भारी मात्रा में सप्लाई की जा रही है। इस पर दोनों टीमों ने थाना क्षेत्र स्थित चकरपुर बनमंडी महादेव मंदिर के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया। तभी एक कार आती हुई दिखाई दी। शक होने पर जब टीम ने कार की तलाशी ली तो उसमे बैठे दो युवक सकपका गए। तलाशी के दौरान कार से एक किलो से अधिक स्मैक बरामद हुई। इसके अलावा उनके पास से एक तमंचा और 6 कारतूस भी बरामद हुए।

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम हरविंदर सिंह निवासी शक्तिफार्म, सितारगंज और जसंदीप सिंह निवासी जनता फार्म गौरी खेरा, सितारगंज बताया। पूछताछ में नशा तस्करों ने बताया कि स्मैक की खेप वह उत्तर प्रदेश के मीरगंज से बबलू नामक व्यक्ति से लेकर आ रहे थे। जिसे नेपाल में बेचने जा रहे थे। इसके अलावा एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा इस साल अब तक 05.968 किलोग्राम स्मैक, 19.808 किलोग्राम चरस, 5.322 किलोग्राम अफीम, 300 किलोग्राम डोडा पोस्त, एमडी 07 ग्राम मादक द्रव्यों की बरामदगी की गयी है। अब तक 38 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …