हल्द्वानी। नैनीताल के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढऩे वाले छात्र की आत्महत्या के मामले में अब नया मोड़ आया है। यहां बीते दिनों एक छात्र ने फंदे पर लटक कर अपनी जान दें दी। जिसके बाद मृतक के पिता ने बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। जिसके बाद चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बता दें कि मृतक किशोर के पिता एमपी साह निवासी साह फार्म दमुवाढूंगा नैनीताल ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने तहरीर में कहा है कि उनका बेटा दोस्तों के साथ अपने बर्थडे पर पार्टी के लिए गया था। शाम छह बजे उनके बेटे की कार निर्मला कॉन्वेंट स्कूल के पास एक राहगीर से टकरा गई। टक्कर के बाद उनका बेटा घबरा गया और वहां से आगे बढ़ गया।
पिता का कहना है कि इसके बाद बनभूलपुरा लाइन नंबर आठ निवासी रेहान और उसके तीन साथियों अफराज नसीम, कृष्णा और तनिष्क ने उनके बेटे का पीछा किया। चारों ने उसके साथ मारपीट की और उसकी कार के शीशे भी तोड़ दिए। इसके साथ ही किशोर को जान से मारने की धमकी भी दी।
शाम को किशोर लहूलुहान हालत में किसी तरह दमुवाढूंगा स्थित अपने घर पहुंचा। जिसके अगले दिन पंखे से लटकी हुई उसकी लाश मिली। पिता ने चारों युवकों पर उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पिता की तहरीर के बाद चारों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 108, 309 (4), 324(2), 351(3) और 352 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।