Tuesday , September 10 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / मुझे विजय बनाने के लिए मेरी माताएं-बहने स्वयं त्रिवेन्द्र बनकर मोर्चा संभालती हैं : त्रिवेन्द्र

मुझे विजय बनाने के लिए मेरी माताएं-बहने स्वयं त्रिवेन्द्र बनकर मोर्चा संभालती हैं : त्रिवेन्द्र

देहरादून। बालावाला के एक स्थानीय वेडिंग पॉइंट में बदरी केदार सहयोग समिति के तत्वाधान में रक्षाबंधन के उपलक्ष पर आयोजित कार्यक्रम में हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में माताओं बहनों ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को रक्षाबंधन का सूत्र बांधा। इस दौरान माताओं बहनों में खासा उत्साह देखने को मिला।

इस दौरान हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि हमारा समाज प्रेम से रहे, सद्भाव से रहे और सबसे बड़ी चीज जो हमारे सामाजिक रिश्ते-नाते हैं वह बरकरार रहने चाहिए, उनकी जो पवित्रता है वह बनी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम उत्तराखंड के विभिन्न- विभिन्न जिलों से यहां बसे हैं और आपस में हमारा प्यार ही हमें जोड़ता है। उन्होंने कहा कि चुनाव में डोईवाला विधानसभा की मेरी माताएं-बहनें स्वयं त्रिवेंद्र बनकर घर-घर गई और मुझे भारी मतों से विजय बनाया। उन्होंने सबका आभार प्रकट किया। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सफल कार्यक्रम की समिति को शुभकामनाएं दीं और भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार से सबके मंगल की कामना की।

इस अवसर पर बदरी केदार सहयोग समिति के अध्यक्ष राजपाल सिंह रावत, महामंत्री अशोक राज पंवार, कार्यक्रम संयोजक सविता पंवार, सहसंयोजक लक्ष्मी नेगी, डॉ. बबीता रावत, पुष्पा भारद्वाज, पुष्पा बर्थवाल, नगीना रानी, लक्ष्मी रावत, भवानी राणा, संगीता बिजलवाण, पूनम सती, पार्षद नरेंद्र बिष्ट, स्वर्ण सिंह चौहान और जगजीत सेमवाल, संजय चौहान, रोहित पाल, प्रवीण बडोनी, महेंद्र सोलंकी, खेमराज उनियाल, करण सिंह रावत के अलावा बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थिति रही।

About team HNI

Check Also

राजधानी देहरादून में दिनदहाड़े युवक अपहरण, देखें वीडियो…

देहरादून। राजधानी देहरादून में दिन पर दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। …