श्रीनगर। पुलवामा के गंगू इलाके में आज रविवार को आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों पर हमला कर दिया। हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया और एक नागरिक भी घायल हुआ है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज रविवार को अपराह्न करीब दो बजकर 20 मिनट पर आतंकवादियों ने गंगू में सर्कुलर रोड पर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका पार्टी पर गोलीबारी की, जिसमें 182 बटालियन सीआरपीएफ के एएसआई विनोद कुमार घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।पुलिस के मुताबिक फायरिंग गंगू क्रॉसिंग के पास एक सेब के बाग से की गई। इस हमले में एक नागरिक भी घायल हो गया। उसकी पहचान नज़ीर अहमद कुचेयो पुलवामा के रूप में हुई है। जिस इलाके में हमला हुआ उसकी घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन जारी है।
Hindi News India