Wednesday , March 27 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / नैनीताल : चलती बाइक से युवक को उठा ले गया बाघ!

नैनीताल : चलती बाइक से युवक को उठा ले गया बाघ!

रामनगर। मोहान क्षेत्र में बीते शनिवार की रात चलती बाइक के पीछे बैठे युवक की बाघ के हमले में हुई मौत के बाद ग्रामीणों में जबरदस्त रोष है। बताया जा रहा है कि वन विभाग अभी तक युवक का शव बरामद नहीं कर पाया है, सिर्फ एक हाथ बरामद हुआ है। जबकि वन विभाग की तीन टीमें लगातार जंगल में बाघ की तलाश कर रही हैं। इस बीच वन विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों के साथ पूर्व सीएम हरीश रावत ने नेशनल हाईवे 309 जाम कर दिया है।मिली जानकारी के अनुसार अफजल और अनस अल्मोड़ा से रानीखेत घूमने गए थे। वहां से वापसी में जब वे मोहान के पास पहुंचे तो अनस मोटरसाइकिल चला रहा था और अफजल पीछे बैठा हुआ था। इसी बीच अचानक उन पर बाघ ने हमला कर दिया और वह अफजल को घसीटकर कर जंगल में ले गया। सूचना के बाद अफजल के परिवार के लोग अमरोहा जिला मुरादाबाद से रामनगर मोहान पहुंच गए। मोहान में आबादी क्षेत्र के पास हुई इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी रोष है। रेंज अधिकारी शेखर तिवारी ने बताया कि पूरे क्षेत्र में वन विभाग की तीन टीमें लगातार सर्च कर रही हैं, जिसमें बाघ पर नजर रखने के लिए कैमरा ट्रैप भी लगा दिए गए हैं। क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जाएगी। शव को बरामद करने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

About team HNI

Check Also

सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, पद नाम और चयन प्रक्रिया बदली, जानिए

Agniveer Bharti 2024 : भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती 2014 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया …

Leave a Reply