Wednesday , July 2 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / …और करीब 1 करोड़ कांवड़ियों से ऐसे पैक हुआ हरिद्वार, हर तरफ जाम ही जाम!

…और करीब 1 करोड़ कांवड़ियों से ऐसे पैक हुआ हरिद्वार, हर तरफ जाम ही जाम!

हरिद्वार। आज रविवार को बड़ी संख्या में डाक कांवड़ियों का धर्मनगरी पहुंचना जारी है। इससे बैरागी कैंप में जाम की स्थिति है। हाईवे और हरकी पैड़ी के आसपास का पूरा क्षेत्र कांवड़ियों की भीड़ से पटा हुआ है। ऐसे में इन सभी क्षेत्रों में सुबह से ही लगभग जाम की स्थिति बनी हुई है।जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया उन्होंने बताया कि अभी तक लगभग सवा दो करोड़ कांवड़ यात्री हरिद्वार पहुंच चुके हैं। आज रविवार को जो जनसैलाब दिख रहा है। उसके मुताबिक यह आंकड़ा करीब 75 लाख या एक करोड़ के बीच जा सकता है। हरिद्वार की ज्यादातर रोड कांवड़ियों से पैक हो गई है, लेकिन अच्छी बात ये है कि स्थानीय लोगों को कांवड़ियों से कोई दिक्कत नहीं हो रही है। हालांकि इंटरनल सिटी में स्थिति पूरी तरह से नॉर्मल है. जिनको भूपतवाला की तरफ जाना है, इसके लिए हिल बाईपास को भी खोलने का आदेश दे दिया गया है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply