Wednesday , April 24 2024
Breaking News
Home / उत्तरकाशी / उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके

उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके

उत्तरकाशी। आज रविवार दोपहर 12 बजकर 37 मिनट पर चीन सीमा से सटे उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है। जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी में 10 किलोमीटर की गहराई पर था और किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि जनपद मुख्यालय के मनेरी, मातली, जोशियाड़ा, भटवाड़ी क्षेत्रान्तर्गत भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तराखंड भूकंप के अति संवेदनशील जोन पांच एवं संवेदनशील जोन चार में आता है। अति संवेदनशील जोन 5 में रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी जिले आते हैं। ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी एवं अल्मोड़ा जोन चार में हैं। देहरादून और टिहरी दोनों जोन में आते हैं।गौरतलब है कि उत्तराखंड में साल 2017 के बाद कोई बड़ा भूकंप महसूस नहीं किया गया है। हालांकि इन 4 सालों के भीतर हजारों सैलो भूकंप आए हैं जिनकी तीव्रता 1.5 मैग्नीट्यूड से कम रही है। इसकी वजह से ये भूकंप महसूस नहीं होते हैं। साल 1991 में उत्तरकाशी में 6.5 तीव्रता, साल 1999 में चमोली में 6.0 तीव्रता और साल 2017 में रुद्रप्रयाग में करीब 6.0 तीव्रता के भूकंप आए थे।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply