टिहरी। आज बुधवार को गंगोत्री राजमार्ग पर कंडीसौड़ तहसील के पास एक बोलेरो खाई में गिर गयी। खाई में गिरते ही बोलेरो आग का गोला बन गई और हादसे में छह लोग जिंदा जल गये।
पुलिस के अनुसार हादसा आज बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुआ। नेशनल हाईवे-94 चंबा धरासु मोटरमार्ग पर कमाद के पास बोलेरो गाड़ी कोटीगाड के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे वाहन में सवार 6 लोगों की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सभी 6 शव जली हालत में बरामद हुए हैं।स्थानीय लोगों के मुताबिक बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे एक बोलेरो चंबा से उत्तरकाशी की तरफ जा रहा था। कंडीसौड़ से पहले कोटीगाड में वाहन अनियंत्रित हो गया और पैराफीट तोड़ते हुए खाई में गिर गया। खाई में गिरते ही वाहन में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने वाहन को खाई में गिरते हुए देखा तो वे दौड़कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने वाहन में लगी आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसमें सवार लोगों की जलकर मौत हो चुकी थी।
इस संबंध में तहसीलदार किशन सिंह महंत ने बताया कि वाहन में छह लोग सवार थे। इनमें पांच पुरुष और एक महिला शामिल हैं। तीन शव वाहन के अंदर ही थे, जो जली हुई हालत में थे। जबकि तीन शव वाहन से बाहर पड़े थे। इस वाहन के साथ एक और वाहन चल रहा था। उसमें सवार लोगों को सूचना दे दी गई है। वाहन में सभी सवार सभी लोग पश्चिम बंगाल के थे और उत्तरकाशी की किसी पहाड़ी पर ट्रैकिंग करने के लिए जा रहे थे। आज बुधवार सुबह ये युवा दो वाहनों में रायवाला से उत्तरकाशी के लिए निकले थे।
Tags ACCIDENT ROAD ACCIDENT TEHRI
Check Also
उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत
नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …