Wednesday , November 19 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन, दो की मौत, दो घायल

उत्तराखंड : अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन, दो की मौत, दो घायल

पौड़ी। सतपुली से पौड़ी आ रही एक कार पौड़ी-कोटद्वार राजमार्ग पर जखेटी के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा ने बताया कि गुरुवार देर रात जखेटी पीपली पानी के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस टीम एसडीआरएफ व फायर सर्विस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर वाहन में सवार लोगों को जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया। सीओ पौड़ी ने बताया कि वाहन में सवार 4 लोगों में से दो व्यक्ति 36 वर्षीय आशीष नेगी तथा 48 वर्षीय कृष्णा बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं वाहन में सवार दो अन्य व्यक्ति 42 वर्षीय कुलदीप बिष्ट व 40 वर्षीय विपिन भट्ट को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। वहीं घायल व्यक्तियों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …

Leave a Reply