विकासनगर। देहरादून के चकराता क्षेत्र अंतर्गत मीनस के पास सड़क हादसा हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम बमुश्किल वाहन तक पहुंची और शवों को बाहर निकाला। जिसके बाद एसडीआरएफ टीम ने शवों को पुलिस के सुपुर्द किया।
बताया जा रहा है कि बोलेरो कैंपर सवार नेवल टिकरी तहसील चौपाल हिमाचल प्रदेश से विकासनगर की ओर आ रहे थे, तभी उनका वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। पुलिस ने शव को कब्जे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतकों की पहचान राकेश कुमार (26) वाहन चालक पुत्र सूरत सिंह, सुरजीत सिंह (35) पुत्र जगतराम, श्याम सिंह (48) पुत्र भागमल, निवासी ग्राम-टिकरी, तहसील-नेरवा, शिमला, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस हादसे की पड़ताल कर रही है।
Hindi News India