Tuesday , April 15 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : गहरी खाई में गिरा वाहन, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड : गहरी खाई में गिरा वाहन, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

विकासनगर। देहरादून के चकराता क्षेत्र अंतर्गत मीनस के पास सड़क हादसा हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम बमुश्किल वाहन तक पहुंची और शवों को बाहर निकाला। जिसके बाद एसडीआरएफ टीम ने शवों को पुलिस के सुपुर्द किया।

बताया जा रहा है कि बोलेरो कैंपर सवार नेवल टिकरी तहसील चौपाल हिमाचल प्रदेश से विकासनगर की ओर आ रहे थे, तभी उनका वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। पुलिस ने शव को कब्जे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतकों की पहचान राकेश कुमार (26) वाहन चालक पुत्र सूरत सिंह, सुरजीत सिंह (35) पुत्र जगतराम, श्याम सिंह (48) पुत्र भागमल, निवासी ग्राम-टिकरी, तहसील-नेरवा, शिमला, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस हादसे की पड़ताल कर रही है।

About team HNI

Check Also

विभागों द्वारा दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए, सीएम धामी ने दिये निर्देश

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री बजट …

Leave a Reply