Wednesday , November 19 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : मौसम ने बदले तेवर, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी

उत्तराखंड : मौसम ने बदले तेवर, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी

देहरादून। उत्तराखंड में आज बुधवार को एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। राजधानी सहित अधिकतर इलाकों में बादल छाए हुए हैं। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई है। जिससे फिर से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। चारधाम सहित औली में बर्फबारी हो रही है। आज बुधवार को धनोल्टी में इस सीजन की छठी बर्फबारी हुई है। आज मसूरी में भी हल्की बारिश हुई। जिससे यहां ठंड बढ़ गई है। औली में बर्फबारी हो रही है। ऋषिकेश में सुबह से हल्की बारिश हो रही है। चमोली और रुद्रप्रयाग जनपद में मौसम खराब बना हुआ है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है। रामनगर और बागेश्वर में घना कोहरा छाया रहा। पिथौरागढ़, लोहाघाट और नैनीताल में बादल छाए हैं। मौसम केंद्र के अनुसार आज बुधवार को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर समेत अन्य क्षेत्रों में कोहरा छाया रह सकता है। पहाड़ी क्षेत्रों में पाले के कारण लोगों को कड़ाके की ठंड से जूझना पड़ सकता है।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …

Leave a Reply